sunlight news

ममता बनर्जी ने किया जितेंद्र तिवारी को फोन, शुक्रवार को करेंगी मुलाकात

बंगाल
तृणमूल कांग्रेस के नाराज विधायक और आसनसोल के निवर्तमान मेयर जितेंद्र तिवारी को आखिरकार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने फोन किया। जितेंद्र के करीबी सूत्रों ने बताया कि बुधवार देर शाम मुख्यमंत्री ने जितेंद्र तिवारी को फोन किया और दिमाग ठंडा रखने को कहा है। इसके अलावा राज्य के शहरी विकास मंत्री और कोलकाता के मशहूर अल्पसंख्यक नेता फिरहाद हकीम उर्फ बॉबी से बात नहीं करने को भी कहा है।
दरअसल, जितेंद्र तिवारी को बॉबी हकीम से समस्या थी। उन्होंने आरोप लगाया कि बॉबी ने ही केंद्रीय फंड को रोक दिया था। उसके बाद बॉबी लगातार जितेंद्र तिवारी पर सवाल खड़े कर रहे थे, इससे नाराजगी बढ़ती गयी।
सूत्रों ने बताया कि ममता ने जितेंद्र तिवारी को कहा है कि वे कोलकाता में केवल मंत्री अरूप विश्वास से बात करें, किसी और से बात करने की जरूरत नहीं। सीएम ने उन्हें आश्वस्त किया है कि शुक्रवार को वे जितेंद्र तिवारी के साथ बैठक करेंगी।
जितेंद्र ने भी मुख्यमंत्री को कह दिया है कि वे सीएम के अलावा किसी और को अपना नेता नहीं मानेंगे। दरअसल, टीएमसी में सीएम बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी को भविष्य के नेतृत्व के तौर पर तैयार किया जा रहा है। इसे लेकर भी जितेंद्र तिवारी की नाराजगी है। 
Share from here