sunlight news

ज्यादा समय तक नहीं चलेगी ममता बनर्जी की सरकार : मुख्यमंत्री योगी

बंगाल

कोलकाता। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर करारा प्रहार करते हुए कहा है कि बंगाल में ममता की सरकार अधिक दिनों तक चलने वाली नहीं है। बुधवार को बारासात संसदीय क्षेत्र में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो के दौरान हुए हंगामे का जिक्र करते हुए कहा कि ममता के गुंडों ने जिस तरह से शांतिपूर्वक रैली में शामिल लोगों पर हमले किए वह लोकतंत्र के खात्मे को दिखाता है। यह ममता बनर्जी की तानाशाही की निशानी है।यह गुंडागर्दी ज्यादा दिनों तक नहीं चलेगी।

सीएम योगी ने बारासात में कहा कि ममता दीदी की तानाशाह वाली सरकार अब ज्यादा दिनों तक चलने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि बंगाल में जय श्री राम के नारे लगाने पर रोक लगाई। बारासात रैली के दौरान योगी ने कहा कि ममता बंगाल में दुर्गा पूजा पर रोक लगाती हैं लेकिन हमने राम नवमी के दौरान मुहर्रम जुलूस का वक्त बदल दिया।

योगी आदित्यनाथ ने पश्चिम बंगाल की कानून-व्यवस्था का हवाला देते हुए कहा कि यहां ममता बनर्जी दुर्गा पूजा पर रोक लगा देती है। जय श्री राम नहीं बोलने देती, राम भक्तों पर प्रतिबंध लगाती हैं पर उनके राज्य यूपी में मोहर्रम और दुर्गा पूजा एक साथ शांति से मनाया गया। उन्होंने कहा कि बंगाल में भी भाजपा की सरकार बनेगी और यहां दुर्गा पूजा पर कोई रोक नहीं लगा सकेगा। योगी ने कहा कि ममता बनर्जी हिंसा के जरिए भाजपा को रोकने की कोशिश कर रही है लेकिन इसमें तृणमूल को सफलता नहीं मिलेगी।

Share from here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *