Mamata Banerjee आज दक्षिण 24 परगना में दो जनसभा करेंगी। वे सागर विधानसभा में मथुरापुर लोकसभा प्रत्याशी बापी हलदर के समर्थन में आमसभा करेंगी।
Mamata Banerjee
इसके बाद ममता बनर्जी की जयनगर लोकसभा क्षेत्र में सभा होगी। बसंती विधानसभा में वे प्रतिमा मंडल के लिए प्रचार करेंगी।
इन दोनों केंद्रों पर 1 जून को आखिरी दौर का मतदान होगा। दोनों सिटो पर तृणमूल का कब्जा है। पिछले चुनाव में दोनों जगहों पर बड़े अंतर से टीएमसी ने जीत दर्ज की थी।