पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर मेदिनीपुर के नंदीग्राम में सभा की घोषणा की है। तृणमूल सूत्रों ने बताया है कि 18 जनवरी को उनकी सभा यहां होनी है। इसके पहले गत सात जनवरी को भी वह यहां जनसभा करने वाली थीं, लेकिन ममता ने अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया था।
तृणमूल सूत्रों के अनुसार 18 जनवरी को मुख्यमंत्री तेखाली ब्रिज के पास सभा करेंगी। शुभेंदु अधिकारी के भाजपा में शामिल होने के बाद यहां तृणमूल कांग्रेस ने विधायक अखिल गिरी को संगठन की जिम्मेवारी दी है। सात जनवरी को वह कोरोना पॉजिटिव हो गए थे जिसको आधार बनाकर सभा रद की गई थी। अब पार्टी सूत्रों ने बताया है कि अखिल गिरी स्वस्थ हो गए हैं इसलिए यहां जनसभा का आयोजन किया जा रहा है।
