panchayat election Mamata Banerjee in jalpaiguri

Mamata Banerjee on Bengal violence – बीजेपी दंगा करने के लिए बाहर से लोगों को ला रही है – मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

बंगाल

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दीघा में पार्टी कार्यकर्ताओं की सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बंगाल के लोग कभी दंगा पसंद नहीं करते हैं (Mamata Banerjee on Bengal violence)। ये हमारी संस्कृति नहीं है। उन्होंने कहा कि बीजेपी (BJP) दंगा करने के लिए बाहर से लोगों को ला रही है। क्रिमिनल लोगों से हिंसा करवा रही है। उन्होंने कहा कि आपने टीवी पर देखा बंदूक लेकर रामनवमी (Ramnavami) के जुलुस में युवक कैसे डांस कर रहा था।

मुख्यमंत्री ने कहा कि रामनवमी के जुलूस में राम का नाम बदनाम करने के लिए बुल्डोजर लेकर घुसे थे। बंदूक लेकर आये थे। जो फल बेचते थे उनकी वैन में आग लगा दी गई, घर जला दिए गए। हम सभी की मदद कर रहें हैं। उन्होंने कहा कि हावड़ा में शांति हुई तो नाचते नाचते रिसड़ा चले गये। उन्होंने कहा कि जिस धर्म में गुडागर्दी है, उसे धर्म नहीं बोलते हैं। ये हिंदू धर्म को बदनाम कर रहे हैं। ये हिंदू भी नहीं है, मुस्लिम भी नहीं है, ईसाई भी नहीं है, सिक्ख भी नहीं है ये बीजेपी के गुंडा हैं।

Share from here