breaking news

अगर मामले और बढ़ते है तो और कड़ी पाबंदियां लगानी पड़ सकती है – मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

बंगाल

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज प्रेस कांफ्रेंस कर लोगों से सावधानी रखने की बात कही। उन्होंने कहा अगले 15 दिन बहुत महत्वपूर्ण हैं। अगर कोविड के मामले कम नहीं होते हैं, तो हमें और भी कड़े प्रतिबंध लगाने होंगे।उन्होंने कहा कि मास्क जरूर लगाए, ग्लब्स पहने या सेनिटाइजर प्रयोग करे। 

 

उन्होंने कहा की लोगों को पता ही नही चल रहा है कि वे कोरोना संक्रमित है या नही। जांच कराने के बाद पता चल रहा है कि संक्रमित है। उन्होंने स्वयं के कोविड संक्रमित होने की गलत खबर चलाने पर भी नाराजगी जताई।

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 7-8 दिनों में राज्य 45 हजार लोग संक्रमित हुए उनमें से 2 हजार से कुछ ज्यादा लोग ही अस्पताल में भर्ती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार मरने वालों की संख्या कम है पर यह फैल तेज गति से रहा है जो चिंता का विषय है।

Share from here