Mamata Banerjee Delhi Visit

Mamata Banerjee – सिंगूर अलग है, नंदीग्राम अलग है, किसी अन्य जगह की तुलना किसी से नहीं की जा सकती – मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

बंगाल

Mamata Banerjee – मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज कहा की सिंगूर, नंदीग्राम की तुलना किसी अन्य जगह से नहीं की जा सकती।

Mamata Banerjee

एक को दूसरे से भ्रमित करके अशांति पैदा न करें। उन्होंने कहा कि कहीं भी अत्याचार हो, खून-खराबा हो मैं नहीं चाहती।

उन्होंने बिना नाम लिए हमला किया और कहा कि बड़ी-बड़ी बातें करने वालों, भंडार खोलूँ?

भण्डार में बहुत सारी चीजें रखी हुई हैं, भण्डार खुला तो समझ नहीं पाओगे। उनका इशारा था कि पुराने किस्से उठाने से सीपीएम को दिक्क्त होगी।

उल्लेखनीय है कि पहले भी सीएम सीपीएम के लिए कह चुकीं हैं कि चिरकुट पर लिखकर शिफारिशें होती थी।

बीजेपी पर हमलावर होते हुए सीएम ने कहा कि इससे पहले बीजेपी ने बांकुरा में दो सीटें जीती थीं। जीतकर आये? कुछ दिया?

उल्लेखनीय है कि शुभेंदु अधिकारी ने कहा था की सिंगुर जैसी ही घटना संदेशखाली में हो रही है।

Share from here