लोकसभा चुनाव के मद्देनजर विपक्षी दलों को एकजुट करने की कवायद शुरू हो गई है।कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 20 अगस्त को एक अहम बैठक बुलायी है। इसमें समान विचारधारा वाली पार्टियों के नेता शामिल होंगे। बैठक वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर होगी।
सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भी शामिल होंगी। बता दें कि ममता बनर्जी सहित कई विरोधी दल के नेताओं को इस बैठक में शामिल होने के लिए आमंत्रण दिया गया है।
