breaking news

पश्चिम बंगाल: टीएमसी सरकार में 43 नेता कल लेंगे मंत्री पद की शपथ

बंगाल
पश्चिम बंगाल सरकार के नए 43 मंत्रियों को सोमवार को शपथ दिलाई जायेगी। इस नए मंत्रिमंडल में चुनाव नहीं लड़ने वाले पूर्व वित्त मंत्री अमित मित्रा को भी शामिल‌ किया जायेगा। इसके साथ ही पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी सहित कई नए चेहरे भी शामिल होंगे।
राजभवन में राज्यपाल जगदीप धनखड़ इन सभी को सुबह 10.45 बजे थ्रोन हॉल में शपथ दिलाएंगे। इसके बाद दोपहर तीन बजे नवनिर्वाचित सरकार की पहली कैबिनेट बैठक होगी। 
राज्य सचिवालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंत्रिमंडल में 24 कैबिनेट मंत्री, 10 स्वतंत्र प्रभार और नौ को राज्य मंत्री का दर्जा दिया जाएगा। ममता बनर्जी के नए मंत्रिमंडल में पुराने चेहरो में सुब्रत मुखर्जी, पार्थ चटर्जी, अमित मित्रा, फिरहाद हकीम, अरुप विश्वास, शोभनदेव चट्टोपाध्याय, साधन पांडेय, ज्योतिप्रिय मल्लिक, बंकिम चंद्र हाजरा, सोमेन महापात्रा, मलय घटक, अरुप विश्वास, उज्ज्वल विश्वास, अरुप राय, चंद्रनाथ सिन्हा, ब्रात्य बसु, डॉ. शशि पांजा, जावेद खान, स्वपन देवनाथ और सिद्दिकुल्ला चौधरी जैसे मंत्रियों को फिर से कैबिनेट मंत्री बनाया जायेगा। राज्यसभा के पूर्व सांसद मानस रंजन भुइयां, रथीन घोष, पुलक राय और बिप्लव मित्रा को भी कैबिनेट मंत्री बनाया जाना है। 
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सहित पार्टी के अन्य नेता उपस्थित रहेंगे। सूत्रों से पता चला है कि विभागो के बंटवारे में ममता बनर्जी अपने पास गृह व स्वास्थ्य विभाग रख सकती हैं।
Share from here