no confidence motion - smriti irani

ममता बनर्जी की सरकार कई केंद्रीय योजनाओं के आवंटित पैसे खर्च करने में असफल रही है – केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी

बंगाल

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बंगाल सरकार पर केंद्रीय परियोजनाओं पर पैसा खर्च नहीं कर पाने का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि 2017-18 से महिला एवं बाल विकास मंत्रालय (महिला एवं बाल विकास) के पास 260 करोड़ रुपये से अधिक है। वहां उन्होंने कहा, “मैं केंद्रीय महिला एवं बाल कल्याण मंत्री हूं। मैं आपको बताना चाहती हूं कि 2017-18 से 260 करोड़ रुपये से अधिक अभी भी राज्य के खजाने में पड़े हैं, जो मेरे मंत्रालय द्वारा दिए गए थे।” स्मृति ईरानी ने कहा कि जब टीएमसी ने ये फंड नहीं देने की शिकायत कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार फंड दे रही है, तो प्रशासन टीएमसी सरकार के हाथ में है, तो उसे खर्च करने की जिम्मेदारी भी उनकी ही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का नाम बदल कर बंगाल में बंगाल मातृ योजना के नाम से लागू किया गया था. इस बारे में जब उनके विभाग ने आपत्ति जताई, तो उन्होंने पत्र लेकर कहा कि वे अब ऐसा नहीं करेंगे।

Share from here