breaking news

नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने वाले शख्स की हत्या, उदयपुर में तनाव, इंटरनेट बंद

राजस्थान

राजस्थान के उदयपुर में 10 दिन पहले नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने वाले एक शख्स की हत्या कर दी गई है। हमलावर मंगलवार को दिनदहाड़े उसकी दुकान में घुसे और तलवार से कई वार किए और उसका गला काट दिया। 

इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें दो शख्स तलवार लेकर अपना जुल्म कबूल करते दिख रहे हैं। उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल ने 10 दिन पहले नूपुर शर्मा के समर्थन में एक पोस्ट किया था। उन्हें उसी दिन से धमकी मिलने लगी थी।

हत्याकांड के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कर लोगों से अपील की है । इस हत्याकांड के बाद शहर और प्रदेश में माहौल खराब होने की संभावना को देखते हुए मुख्यमंत्री ने पहले ही प्रदेश पुलिस के मुखिया समेत पुलिस अधिकारियों को सचेत रहने की निर्देश दिए हैं । इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है।

 

कन्हैयालाल तेली (40) की धानमंडी स्थित भूतमहल के पास सुप्रीम टेलर्स नाम से दुकान है। मंगलवार दोपहर करीब ढाई बजे बाइक सवार 2 बदमाश आए। कपड़े का नाप देने का बहाना बनाकर दुकान में घुसे। कन्हैयालाल कुछ समझ पाते तब तक बदमाशों ने हमला बोल दिया। उन पर तलवार से कई हमले किए। मौके पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया।

Share from here