Manipur – इस वक्त की बड़ी खबर मणिपुर से आ रही है। मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है।
Manipur
बीरेन सिंह थोड़ी देर पहले ही बीजेपी सांसद संबित पात्रा, मणिपुर सरकार के मंत्री और विधायकों के साथ राज्यपाल से मुलाकात करने राजभवन पहुंचे थे।
बीरेन सिंह पर राज्य में 21 महीने से जारी हिंसा के चलते काफी दबाव था। विपक्षी पार्टियां भी लगातार NDA से इस मुद्दे पर सवाल पूछ रही थी।
सूत्रों के मुताबिक, गवर्नर ने अभी उनसे कार्यवाहक मुख्यमंत्री के तौर पर पद संभालने के लिए कहा है। माना जा रहा है कि 1-2 दिन में नए सीएम का नाम सामने आ सकता है।
