अभिनेता मनु मुखर्जी के निधन पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जताया शोक

कोलकाता
कोलकाता। टॉलीवुड के विख्यात अभिनेता मनु मुखर्जी के निधन पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शोक व्यक्त किया है। अभिनेता मनु ने रविवार सुबह 9:45 पर अंतिम सांस ली। मनु 90 वर्ष के थे।
 
रविवार सुबह मुख्यमंत्री ने शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, ‘प्रवीण थिएटर एवं चरित्र अभिनेता मनु मुखर्जी के निधन से हम सभी दुखी हैं। टेली-सम्मान पुरस्कार के तहत 2015 हमने उन्हें लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया था। उनके परिवारजनों के प्रति मेरी संवेदना है।’
उल्लेखनीय है कि एक मार्च वर्ष 1930 में कोलकाता में जन्मे मुखर्जी ने सबसे पहले एक थिएटर का संचालन किया। इसके बाद उन्होंने मृणाल सेन एवं सत्यजीत राय की ‘नील आकशेर नीचे’ नामक बांग्ला फिल्म से मनु ने अपने कैरियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में वे काली बनर्जी की मुख्य भूमिका निभाई थी। यह फिल्म 1959 साल में रिलीज हुई थी। बड़े पर्दे के साथ ही छोटे पर्दे से भी मनु मुखर्जी नियमित तौर पर जुड़े रहे। 
Share from here