आज कोलकाता में एक के बाद एक हाई वोल्टेज कार्यक्रम हैं। केंद्रीय द्वारा वंचित रखने के विरोध में सीएम ममता बनर्जी रेड रोड पर अंबेडकर प्रतिमा के सामने धरने (CM Mamata banerjee Dharna) पर बैठ चुकीं हैं। इस धरना मंच पर उनके पास कई नेता भी बैठें हैं।

वहीँ दूसरी तरफ अभिषेक बनर्जी (Abhishek banerjee shaheed minar sabha) की आज शहीद मीनार परिसर में सभा है। जिसके लिए जिलों से कई कार्यकर्ता समर्थक पहुंच रहें हैं। महज 100 मीटर की दूरी पर बकाया डीए की मांग को लेकर शहीद मीनार परिसर में 62 दिनों से डीए आंदोलनकारी (Da Protestors) बैठे हैं।
इसके अलावा तृणमूल के खिलाफ बीजेपी (Bjp Dharna Shyambazar) श्यामबाजार मोड़ पर धरना दे रही है जिसमे शुभेंदु अधिकारी भी शामिल होंगे। इसके अलावा तीन बजे वामदल रामलीला मैदान से धर्मतल्ला (Ramlila Park to sealdah) तक प्रदर्शन करेंगे।
