Maoist Ganesh Uike Killed In Odisha Encounter

Maoist Ganesh Uike Killed In Odisha Encounter – नक्सली कमांडर गणेश उइके एनकाउंटर में ढेर, 1.1 करोड़ का था इनामी

देश

Maoist Ganesh Uike Killed In Odisha Encounter – ओडिशा में सुरक्षाबलों ने शीर्ष माओवादी नेता गणेश उइके को मुठभेड़ में मार गिराया है।

Maoist Ganesh Uike Killed In Odisha Encounter

गणेश उइके पर सरकार ने 1.1 करोड़ रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था। गणेश उइके सीपीआई (माओवादी) की केंद्रीय समिति का सदस्य था और ओडिशा में प्रतिबंधित संगठन का मुखिया माना जाता था।

कंधमाल जिले में सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान शीर्ष माओवादी नेता गणेश उइके के साथ-साथ तीन और नक्सलियों को भी ढेर कर दिया गया।

गणेश उइके की उम्र 69 साल थी और वह तेलंगाना के नालगोंडा जिले के चेंदूर मंडल के पुललेमाला गांव का रहने वाला था।

Share from here