कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए एक बार फिर पाबंदियों की शुरुआत हो गई हैं। डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने एयरपोर्ट और विमान में मास्क लगाना जरूरी कर दिया है। नए नियमों के बाद अब सिर्फ असाधारण स्थिति में ही मास्क हटाने की इजाजत दी जाएगी। दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार, उल्लंघन करने वालों को ‘नो फ्लाई लिस्ट’ में रखा जा सकता है।
