कोलकाता। कोलकाता के बागड़ी मार्केट में फिर से लॉकडाउन हो सकता है। कोलकाता पुलिस प्रशासन ने एक समीक्षा रिपोर्ट तैयार की है।
दरअसल पिछले दो दिनों से बागड़ी मार्केट में काम पूरी ढील के साथ शुरू हो गया है। बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ रही है जिसमें शारीरिक दूरी का पालन नहीं किया जा रहा है। ना ही लोग मास्क आदि पहन रहे हैं। सैनिटाइजर आदि का इस्तेमाल भी नहीं हो रहा।
कोलकाता पुलिस की ओर से इसकी रिपोर्ट तैयार कर कोलकाता नगर निगम को भेजी गई है। इसमें बागड़ी मार्केट को दोबारा लॉक डाउन करने के बारे में निर्णय लेने को कहा गया है।
सूत्रों के अनुसार इसी सप्ताह इस बारे में फैसला ले लिया जाएगा।