Md. Ali Park Durga Puja 2023 - मोहम्मद अली पार्क में हुआ खूंटी पूजन

Md. Ali Park Durga Puja 2023 – मोहम्मद अली पार्क में हुआ खूंटी पूजन

कोलकाता

सनलाइट, कोलकाता। सोमवार को यूथ एसोसिएशन ऑफ मोहम्मद अली पार्क द्वारा खूंटी पूजन (Md. Ali Park Durga Puja 2023) किया गया। विधिवत सम्पन्न हुए खूंटी पूजन के साथ दुर्गोत्सव की तैयारियां शरू हो गई।

Md. Ali Park Durga Puja 2023

खूंटी पूजन के अवसर पर विधायक तापस रॉय, पार्षद रेहाना खातून, पूर्व विधायक संजय बक्शी, पूर्व विधायक स्मिता बक्शी, अशोक ओझा, दीपक निगनिया के अलावा पूजा आयोजक तथा अन्य उपस्थित थे।

Share from here