मालदह। माकपा सांसद मोहम्मद सलीम ने भाजपा और तृणमूल कांग्रेस दोनों पर एक साथ निशाना साधा। सलीम ने कहा, “देश के पांच राज्यों में चुनाव हो चुका है। देखा जा रहा है कि इन पांच राज्यों के लोग भ्रष्टाचार के खिलाफ एक हुए हैं जो लोग इतने दिन मोदी जय-जयकार कर रहे थे उनकी हालत खराब है। अगले 11 दिसंबर को उन पांच राज्यों के चुनाव के परिणाम आयेंगे। उसका 2019 के लोकसभा चुनाव पर बहुत प्रभाव पड़ेगा। भाजपा जहां फुल थी वहां हाफ हो गयी है और कहीं कहीं तो साफ हो गई है। पश्चिम बंगाल में जहां भाजपा का कोई अस्तित्व नहीं था, वहां ममता बनर्जी के कारण कहीं-कहीं भाजपा दिख रही है। पूरे देश में जब भाजपा की स्थिति खराब है, तब ये पश्चिम बंगाल में शक्तिशाली हो रहे हैं इसके पीछे तृणमूल कांग्रेस ही है।”
माकपा के मालदह जिला कार्यालय में रविवार को एक बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए सलीम ने व्यंग्य कर कहा कि रथयात्रा अषाढ़ में होती है। उसके बदले अभी मीडिया जिस रथयात्रा को लेकर प्रचार कर रही है उस रथ में विभिन्न मनीषियों की तस्वीर के साथ भाजपा नेताओं की तस्वीर लगी है। उन्होंने तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कहा कि राजस्थान में जब अफराजुल की हत्या हुई थी तो मुख्यमंत्री ने कहा था कि अलग राज्यों में काम करने वाले बंगाल के श्रमिक राज्य में वापस चले आयें। उनकी जिम्मेवारी सरकार लेगी। उस समय मालदह में नाम लिखाने के लिए श्रमिकों की लंबी कतारें लग गयी थी। लेकिन उनका उसके बाद कुछ नहीं हुआ। मोहम्मद सलीम ने सवाल उठाया कि आज जब बेंगलुरु में राज्य के श्रमिकों को जातिगत समस्या से जूझना पड़ा है तो इस पर मुख्यमंत्री क्यों मौन हैं।
