सनलाइट, कोलकाता। महाबीर डांवर ज्वेलर्स द्वारा रविवार को MDJ Couple No.1 के सीजन 3 के ग्रैंड फिनाले का आयोजन किया गया।
MDJ Couple No.1
एमडीजे ने दो महीने पहले पिछले 6 सितंबर को कपल नंबर-1 के तीसरे सीजन की घोषणा की थी। ग्रैंड फिनाले में शीर्ष 12 जोड़ों का चयन किया गया।
विजेता कपल की सूची में प्रथम स्थान प्राप्त कीर्ति और आदित्य कोठारी को मिला जिन्हें ग्रैंड प्राइज के रूप में वियतनाम की यात्रा का तोहफा दिया गया।
वहीं फर्स्ट रनर अप प्रिया व ऋषभ अग्रवाल और सेकेंड रनर अप सुष्मिता दे व अंकित सेठ रहे। इस मौके पर अरविंद सोनी और संदीप सोनी ने कहा कि हम अपने विजेताओं को वियतनाम की यात्रा का तोहफा देकर बेहत रोमांचित हैं।
इस कार्यक्रम में अभिनेत्री और मिसेज इंडिया यूनिवर्स ऋचा शर्मा, सेलिब्रिटी तथा प्रेरक वक्ता नैना मोर, फैशन डिजाइनर ज्योति खेतान और ज्वेलरी डिजाइनर इंदु सोनी के साथ महाबीर डांवर ज्वैलर्स के निदेशक विजय सोनी, अरविंद सोनी, संदीप सोनी और अमित सोनी शामिल थे।
यह कार्यक्रम विशेष तौर पर विवाहित जोड़ों के लिए पिछले 3 वर्षों से आयोजित किया जा रहा है। क्रेडो द्वारा समर्थित कार्यक्रम का निर्देशन मिस यूनिवर्स इंडिया 2010 उशोशी सेन गुप्ता ने किया है।