breaking news

Medinipur – पान दुकान के 200 रुपए नही देने पर चाकू से हमला

बंगाल

Medinipur में सिर्फ 200 रुपए नहीं देने पर पान दुकान के दुकानदार ने व्यक्ति के गले पर चाकू से हमला कर दिया। घायल व्यक्ति को गंभीर हालत में तमलुक अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Medinipur

बताया गया कि गांव के मोंटू दास हर दिन उस पान दुकान से काफी पान खाते थे और लंबे समय से दुकान में उधार बाकी चलता रहता था।

परिवार के किसी सदस्य की अचानक तबीयत खराब होने के कारण मोंटू कुछ समय से कलकत्ता में थे। इसलिए दुकान पर नहीं गए।

घर लौटने पर मोंटू दास जब पान दूकान पहुँचे तो दुकानदार ने मोंटू से 200 रुपए मांगे और इतने दिनों तक मोंटू कहां था, उसने बकाया क्यों नहीं दिया ऐसे सवाल किए।

आरोप है कि यह कहते हुए उसने गाली गलौज शुरू कर दी। फिर दोनों के बीच तीखी बहस हो गई। तभी अचानक दुकानदार ने मोंटू के गले पर चाकू से हमला कर भाग गया।

मोंटू तुरंत लहूलुहान हालत में जमीन पर गिर पड़ा। स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे बचाया और अस्पताल में भर्ती कराया।

घटना की थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है। पुलिस ने तलाश कर आरोपी पान दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया है।

Share from here