मां, माटी, मानुष का नारा देने वाले, आज केवल एक ही आवाज निकाल रहे हैं, Money, Money, Money – बीजेपी

दिल्ली बंगाल

पार्थ चटर्जी और उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी पर हुई ईडी की कार्रवाई को लेकर बीजेपी तृणमूल कांग्रेस पर हमलावर हो गई है। बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने आज प्रेस कॉनप्रेंस कर ममता सरकार पर बड़े आरोप लगाए हैं।  मीनाक्षी लेखी ने कहा है कि आज आप सबके माध्यम से मैं देश की जनता को याद दिलाना चाहती हूं कि जो लोग मां, माटी, मानुष का नारा देते थे, आज वो केवल एक ही आवाज निकाल रहे हैं Money, Money, Money। इस 3M के अलावा उनके पास कहने को कुछ नहीं है।

मीनाक्षी लेखी ने कहा, ”आप पार्थ चटर्जी के दस्तावेज देखें, चाहे आप अर्पिता की आवाजें सुनें, चाहे इनके मंत्रियों के यहां जो छापे पड़े उनकी कहानी देखें, तो एक ही बात समझ में आती है कि करीब  50 करोड़ रुपये अर्पिता के यहां से बरामद हुए और 9 किलो के आसपास सोना निकला है, अनगिनत संपत्ति के दस्तावेज निकलें हैं। ” उन्होंने कहा, ”पार्थ चटर्जी की एक और जानकार मोनालिसा दास जो 2014 में काजी नजरुल यूनिवर्सिटी में भर्ती हुई, आज वो वहां प्रोफेसर हैं और बंगाली की हेड ऑफ डिपार्टमेंट हैं।” डायमंड सिटी में 3 फ्लैट के कागज मिले है।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एकदम चुप बैठी हैं

बीजेपी सांसद लेखी ने आगे कहा, ”हैरानी की बात ये है कि जहां पैसे का अंबार निकल रहा है, वहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एकदम चुप बैठी हैं शांत है। नारदा, शारदा चिटफंड, कोयला और आज जो शिक्षक भर्ती में घोटाले सामने आए हैं। शिक्षक भर्ती घोटाले में अर्पिता की पास अगर ५० करोड़ मिलते है तो ED को इसकी अच्छी तरह से जांच करनी चाहिए।” उन्होंने कहा, ”अर्पिता मुखर्जी के दो बयान आये हैं- उन्होंने कहा है कि पार्थ चटर्जी ने उनके घर को ATM बना दिया था. दूसरा- अर्पिता ने कहा है कि नीचे से ऊपर तक पैसा जाता था। नीचे वाले कौन हैं ये तो समझ में आ गया, लेकिन ऊपर वाले कौन हैं, ये भी सामने आना चाहिए।”

Share from here