Mefenamic Acid को लेकर IPC ने सेफ्टी अलर्ट जारी किया है।
Mefenamic Acid
भारतीय फार्माकोपिया आयोग ने कहा कि दर्द निवारक Mefenamic Acid के ज्यादा सेवन से DRESS सिंड्रोम जैसी गंभीर एलर्जी प्रतिक्रियाओं को ट्रिगर मिलता है।
इससे आपके शरीर के कई अंग प्रभावित होते हैं। आईपीसी ने हेल्थ केयर एक्सपर्ट, मरीजों और उपभोक्ताओं को ये सलाह दी है कि अगर इसके सेवन से कोई भी ऐसा प्रतिकूल असर दिखे तो उस पर बारीकी से नजर रखें।
हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि ये नुकसान बहुत रेयर है। बहुत सीमित खुराक में ही मरीज को ये दवा दी जाती है लेकिन इस दवा के प्रति प्रतिक्रिया व्यक्तिगत मरीज पर भी निर्भर करती है।
अगर जरूरत से ज्यादा इस दवा का इस्तेमाल करते हैं तो ये परेशानी पैदा कर सकती है।
