Melodi शब्द अचानक से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसका कारण है इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी और पीएम मोदी की एक सेल्फी।
Melodi
दरअसल यूएई के दुबई में शुक्रवार को वर्ल्ड क्लाइमेट एक्शन समिट (COP28) का आयोजन हुआ।
इस बीच जॉर्जिया मेलोनी की एक सेल्फी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमे पीएम मोदी भी साथ है।
यह सेल्फी इटली की पीएम मेलोनी ने सीओपी28 के दौरान क्लिक की थी।
मेलोनी ने इस सेल्फी को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर कहा कि सीओपी28 में अच्छे दोस्त।#मेलोडी।
बता दें कि इस दौरान पीएम मेलोनी ने हैशटैग मेलोडी का भी इस्तेमाल किया। मेलोडी में मेलोनी और मोदी को एक कर #मेलोडी किया गया है।