breaking news

Mimi Chakraborty को मिल रही रेप की धमकियां, शेयर किया स्क्रीनशॉट

कोलकाता

Mimi Chakraborty – आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की घटना के विरोध में अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती 14 अगस्त की आधी रात को सड़कों पर उतरी थी।

Mimi Chakraborty

एक हफ्ते के अंदर ही उसी मिमी चक्रवर्ती को सोशल मीडिया पर रेप की धमकी दी गई है। मिमी ने इसका स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है।

स्क्रीनशॉट में दिख रहा है कि एक व्यक्ति ने उन्हें लिखा, “अगर आज मिमी के साथ ऐसा होता, तो आप क्या करतीं? कुछ अश्लील शब्दों के साथ ही मिमी के बारे में बहुत कुछ लिखा गया।

मिमी ने लिखा – और हम महिलाओं के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं, है न???? ये उनमें से कुछ ही हैं। जहां बलात्कार की धमकियों को भीड़ में खुद को छिपाने वाले ज़हरीले पुरुषों द्वारा सामान्य बना दिया गया है, जो कहते हैं कि वे महिलाओं के साथ खड़े हैं। कौन सी परवरिश और शिक्षा इसकी अनुमति देती है????

Share from here