उत्तर 24 परगना के मिनाखा मे विस्फोट में नाबालिग लड़की की मौत के मामले में पुलिस ने मृतक के मामा अबुल हुसैन गायेन को गिरफ्तार कर लिया है। 9 साल की भगनी की अपने मामा के घर में विस्फोट में मौत हो गई। स्थानीय लोगों का दावा है कि अबुल हुसैन मछली और भेड़ के कारोबार से जुड़ा है। उसके घर में इलाके में आपराधिक गतिविधियों के लिए बम रखे हुए थे। कल बम धमाका घर की दूसरी मंजिल पर हुआ। इस घटना में मिनाखान थाने की पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी मकान मालिक को बीती रात इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया।
