केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा – शुरुआती लक्षण देखते ही मैंने कोरोना टेस्ट करवाया और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। सभी जरूरी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है और होम क्वारंटाइन में हूं।
उन सभी लोगों से अनुरोध करता हूं जो मेरे संपर्क में आए हैं वो खुद को आइसोलेट कर अपना टेस्ट कराएं।
उल्लेखनीय है कि देश मे कोरोना के बढ़ते मामले डरा रहे हैं। आज ही 2,64,202 मामले आए है जिसने चिंता बढ़ा दी है।