दिल्ली के कैंट इलाके में नाबालिग बच्ची से कथित रेप के बाद हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। बुधवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी पीड़ित परिवार से मिलने के लिए पहुंचे।
राहुल प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे। ज्यादा भीड़ होने की वजह से उन्हें गाड़ी में ही बैठना पड़ा है। उन्होंने गाड़ी के अंदर बैठाकर पीड़िता के माता-पिता से बात की।
इससे पहले राहुल गांधी ने कल घटना को लेकर ट्वीट कर कहा था कि दलित की बेटी भी देश की बेटी है। दूसरी ओर पुलिस ने इस मामले में आरोपी पुजारी सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।