भारतीय वायु सेना द्वारा पाक अधिकृत कश्मीर स्थित जैश-ए-मोहम्मद सहित तमाम आतंकवादी कैंपों पर सोमवार की देर रात मिराज विमान द्वारा किए गए हमले से पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ गई।
लोगों ने भारतीय सेना के इस कार्रवाई को एक बड़ा आयाम बताते हुए कहा कि हमारे वीर शहीदों कि तेरहवीं से पूर्व सेना द्वारा उनके शहादत का बदला लेने का कार्य किया गया। शहीद परिवार के लिए सबसे बड़ी खुशी की बात होगी इसके साथ ही दुश्मनों को यह संदेश देने का कार्य किया गया कि “यह नया भारत है। छेड़ोगे तो छोड़ेगा नहीं, घुस के मारेगा”।
भारतीय सेना द्वारा एलओसी में घुसकर आतंकवादी कैम्पों पर बड़ी कार्रवाई से शहीद परिवार बेहद खुश है, आज का दिन शहीदों के लिए सबसे बड़ा दिन है। भारतीय सेना ने श्रद्धांजलि की परिभाषा बदल दी। अब श्रद्धांजलि या शोक सभा से नहीं बल्कि कार्यवाही द्वारा दी गई है।
लोगों की माने तो आतंकवाद के विरुद्ध लड़ाई में यदि पाकिस्तान भी आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करता है तो हम उसे अपना मित्र बनाएंगे अन्यथा पाकिस्तान भी हमारे लिए आतंकवादी जैसा ही है। पाकिस्तान को तय करना है उसे आतंकवादियों के साथ रहना है या भारत के साथ रहना है।
