नई दिल्ली । बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नेशनल यूथ फेस्टिवल-2019 में शामिल हुए। विज्ञान भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में मोदी ने कहा, दिखावे में मेरा विश्वास नहीं है। हर बात मैं पहले बताता भी नहीं। धीरे-धीरे सारी चीजें सामने आती हैं।
उन्होंने कहा कि हमें नए विचारों को लाने की जरूरत है। वैसे विचार जो समाज और देश को जोड़ते हों। उन्होंने कहा कि मेरे सामने न्यू इंडिया की तस्वीर है।
