breaking news

संसद के मानसून सत्र को लेकर आज केंद्र सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

देश

संसद के मानसून सत्र को लेकर आज केंद्र सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने ये बैठक बुलाई है। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हो सकते हैं। संसद यह मानसून सत्र 18 जुलाई से शुरू होकर 12 अगस्त तक चलेगा।

 

कहा जा रहा है कि इस बार का मानसून सत्र काफी हंगामेदार रह सकता है। शनिवार को भी सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी। इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सभी दलों से सदन को शांतिपूर्ण तरीके से चलाने का आह्वान किया। वहीं विपक्ष की ओर से किसानों के मुद्दे, महंगाई और अग्निपथ योजना को लेकर चर्चा की मांग की गई। जबकि केंद्र सरकार संसद के मानसून सत्र के दौरान कई विधेयकों को आगे बढ़ाने की कोशिश करेगी।

Share