टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन को Monsoon Session में राज्यसभा से सस्पेंड कर दिया गया है। चेयरमैन जगदीप धनखड़ ने मंगलवार सुबह यह फैसला लिया, वह इस पूरे सत्र के लिए निलंबित रहेंगे। बता दें कि डेरेक ओ ब्रायन सभापति की कुर्सी के सामने आकर चिल्लाने लगे। इसके बाद सभापति जगदीप धनकड़ ने उन्हें पूरे सत्र के लिए राज्यसभा से निलंबित कर दिया। इसी सत्र में पहले आम आदमी पार्टी के संजय सिंह भी निलंबित हो चुके हैं।
