breaking news

12 दिनों बाद मयनागुड़ी पीड़िता की मौत

बंगाल

12 दिनों बाद मयनागुड़ी में पीड़िता की मौत हो गई है। पीड़िता के पिता ने बताया कि सोमवार सुबह करीब पांच बजे उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बच्ची की मौत हो गई। बेटी की मौत की खबर मिलते ही पीड़िता के पिता ने कहा कि वह उसका शव सीबीआई को सौंपना चाहते हैं। 

 

उल्लेखनीय है कि पीड़ित परिवार ने स्थानीय थाने में शिकायत भी दर्ज करायी है। लेकिन आरोप है कि युवक के भाई जमीनी नेता हैं। उसी प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए युवक ने गिरफ्तारी से बचने के लिए अग्रिम जमानत ले ली। इसके बाद वह क्षेत्र में लौट आए।

 

इसी बीच 13 अप्रैल को आरोप लगाया गया कि कुछ युवक नाबालिग के घर में मुंह ढके घुसे थे। पीड़िता को आरोप वापस लेने की धमकी दी गई। साथ ही कहे अनुसार काम नहीं करने पर युवक समूह ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी।

Share from here