मुकुल राय, अर्जुन सिंह ने किया मतदान

बंगाल
पश्चिम बंगाल में गुरुवार को हो रहे छठे चरण के मतदान वाले दिन उत्तर 24 परगना में भारतीय जनता पार्टी के दो वरिष्ठ नेताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल कर लिया है। सुबह-सुबह बैरकपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अर्जुन सिंह ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है। भाटपाड़ा विधानसभा से उनके बेटे पवन सिंह को भाजपा ने टिकट दिया है। गुरुवार सुबह के समय वह अपने बेटे के साथ मतदान के लिए निकले और घर के पास स्थित मतदान केंद्र में जाकर वोटिंग की है।
इसी तरह से पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय ने भी कचरापाड़ा में अपने आवास के पास मताधिकार का इस्तेमाल किया है। रॉय को इस बार भाजपा ने कृष्णानगर उत्तर से उम्मीदवार बनाया है।
बैरकपुर से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार राज चक्रवर्ती भी सुबह-सुबह क्षेत्र का दौरा करने निकल गए थे। उन्होंने कई मतदान केंद्रों पर घूम-घूम कर वोटिंग प्रक्रिया का जायजा लिया है। वह पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं।  
Share from here