कोलकाता के मल्लिक बाजार स्थित एक इंस्टिट्यूट ऑफ न्यूरोसाइंस अस्पताल की आठवीं मंजिल के कार्निस पर एक मानसिक रोगी के निचे गिरने की घटना सामने आई है।
लगभग डेढ़ घंटे पहले रोगी आंठवी मंजिल के कार्निस पर जा बैठा था। दमकल कर्मी सीढ़ियों के सहारे उसे उतारने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वह उतरने के लिए तैयार नहीं हो रहा है। वह कूदने की धमकी दे रहा था।अस्पताल की खिड़की से निकलकर अस्पताल के कार्निस पहुंच गया था।
लैडर करीब आने पर वह नाराज हो जा रहा था और वहां से कूद जाने की धमकी दे रहा था। इसके कारण बार-बार दमकल कर्मी लैडर को वहां से दूर ले जा रहे थे।आखिरकार उसका हाथ छूटने से वो गिर गया। उसे गंभीर अवस्था मे अस्पताल में भर्ती किया गया है।