sunlight news

महामारी रोकथाम के लिए हुई खरीदी में राज्यपाल धनखड़ ने लगाया वित्तीय अनियमितता का आरोप

बंगाल

वैश्विक महामारी कोरोना की रोकथाम के लिए होने वाली खरीदी में करोड़ों रुपये की वित्तीय अनियमितता करने का आरोप पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ममता बनर्जी सरकार पर लगाया है।

 

नखड़ ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, ‘महामारी की रोकथाम के लिए होने वाली खरीद में करोड़ों रुपये का घोटाला हुआ है और इस मामले की जांच में विश्वसनीयता की कमी है। निर्णय लेने वाले लोगों को बचाने की कोशिश की जा रही है।’ उन्होंने इस मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग करते हुए कहा कि इस मामले की पूरी जांच होनी चाहिए।

 

गायब की गई धनराशि का पता लगाया जाना चाहिए और उसका लाभ बीमार लोगों को मिलना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘साफ जाहिर हो रहा है कि पूरी खरीद में पारदर्शिता की कमी है और निर्णय लेने वाले लोगों के भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया गया है। 

Share from here