Municipality Recruitment Scam मामले में ईडी ने छापेमारी की है। ईडी ने खाद्य मंत्री रथिन घोष के घर सहित राज्य भर में 12 स्थानों पर कई नगर पालिका चेयरमेन और अधिकारियों के घरों पर छापेमारी की है।
Municipality Recruitment Scam
रथिन घोष के अलावा, कमरहाटी नगर निगम के चेयरमेन गोपाल साहा, बारानगर नगर निगम की चेयरपर्सन अपर्णा मूली, दक्षिण दम दम नगर निगम के वाइस चेयरमैन निताई दत्ता के यहां भी छापेमारी हुई है।