Murder – भवानीपुर के व्यवसायी की हत्या का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि व्यवसायी के बिजनेस सम्बंधित व्यक्ति ने ये हत्या की और निमता स्थित खुद के घर की छत पर छुपा दिया।
Murder in kolkata
व्यवसायी का शव निमता के रवीन्द्रपल्ली में बिजनेस पार्टनर के घर की पानी टंकी के नीचे छिपाया गया। बैग में रखे शव को पानी की टंकी के नीचे रख दिया जाता है और रात में दीवाल सी उठा दी गई।
मृतक का नाम भव्य लखानी बताया जा रहा है जो भवानीपुर का रहने वाला है। मामले में 2 लोगों को बालीगंज थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जा रहा है कि व्यवसायी परसों कही गया था तब से लापता था। व्यापार के काम के कारण वो किसी से मिलने गया था। जिसके बाद परिवार ने पुलिस में रिपोर्ट लिखाई। पुलिस ने जंच शुरू की।
भव्य का फोन शोभबाजार में मिला। जिसके बाद पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई और निमता पहुँची। जहां ये शव मिला।
पता चला है कि हत्या करने वाले ने भव्य के सिर पर कई बार किए उसके बाद अपने मकान के छत पर स्थित पानी की टंकी के नीचे शव रख दीवाल खड़ी कर दी।