Election Result

Murshidabad – कहीं वाम एजेंट से मारपीट, कहीं डराकर बूथ एजेंट को वापस भेजने का आरोप

बंगाल

Murshidabad में कई जगहों से शिकायतें आ रहीं हैं। मुर्शिदाबाद के रानीनगर के लोचनपुर में बूथ नंबर 34 पर सीपीएम एजेंट की पिटाई का आरोप है।

Murshidabad

मारपीट का आरोप तृणमूल पर लगा। जान बचाने के लिए सीपीएम एजेंट मुस्ताक शेख ने पास के गांव के खेत में शरण ली।

आरोप है कि एजेंट को भगाकर उसके कागज लेकर दूसरा कोई एजेंट बन बैठा है। सीपीएम प्रार्थी मोहमद सलीम मौके पर पहुँचे हैं।

वहीं मुर्शिदाबाद में बूथ संख्या 254 और 255 पर वाम एजेंटों को रोकने का आरोप तृणमूल कार्यकर्ताओं-समर्थकों पर लगा है।

Share from here