breaking news

Murshidabad – बम बनाते समय हादसा, सागरपाड़ा में विस्फोट से युवक गंभीर रूप से घायल

बंगाल

Murshidabad – मुर्शिदाबाद के सागरपाड़ा थाना क्षेत्र के साहेबनगर इलाके में बुधवार तड़के बम विस्फोट की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया।

Murshidabad

पुलिस के अनुसार, बम तैयार करते समय अचानक विस्फोट हो गया, जिसमें नाजमुल शेख नामक एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, विस्फोट में युवक की हाथ की कलाई उड़ गई। सुबह विस्फोट की तेज आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और नाजमुल को खून से लथपथ हालत में पड़ा देखा।

तुरंत उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। चिकित्सकों के अनुसार फिलहाल उसकी हालत स्थिर है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि नाजमुल शेख के खिलाफ इलाके में आपराधिक गतिविधियों से जुड़े पुराने रिकॉर्ड मौजूद हैं।

पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि विस्फोटक सामग्री उसके घर पर क्यों और किसके निर्देश पर रखी गई थी।

मौके से बरामद विस्फोटक किस प्रकार के थे, इसकी भी जांच की जा रही है। प्रशासन इस बात की भी पड़ताल कर रहा है कि कहीं इसके पीछे कोई बड़ा आपराधिक गिरोह तो सक्रिय नहीं है।

Share from here