breaking news

muzaffarnagar house collapse – मुज्जफरनगर में लेंटर से मकान उठाते समय हादसा, 2 की मौत

उत्तर प्रदेश

Muzaffarnagar house collapse – मुजफ्फरनगर में दो मंजिला मकान जैक से उठाते समय भरभराकर गिर गया जिसमे कई श्रमिक दब गए।

muzaffarnagar house collapse

पुलिस ने मलबे में दबे 16 श्रमिकों को बाहर निकाला, इनमें दो की मौत हो गई। जेसीबी मशीनों के साथ बचाव कार्य में जुटी थी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर संज्ञान लेते हुए प्रत्येक व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकालने तक अभियान जारी रखने के आदेश दिए हैं। घटना के बाद मकान मालिक और ठेकेदार दोनों फरार हो गए।

बताया गया है कि रविवार शाम पांच बजे मजदूर कई जैक लगाकर मकान उठा रहे थे। तभी जैक तिरछा हो जाने के कारण पूरा मकान भरभरा कर गिर गया, जिसमें सभी श्रमिक दब गए।

घटना मेरठ के मुरसलीन का जानसठ में पानीपत-खटीमा हाईवे पर की है। जहां बिजलीघर के सामने 400 वर्ग गज में दो मंजिला मकान था।

जिसमें छह दुकानें बनी हुईं थीं। हाईवे चौड़ीकरण के कारण मकान नीचा हो गया था, जिसे उठाने के लिए पांच दिन से कार्य चल रहा था।

Share