वार्ड 41 की हर समस्या का निवारण ही मेरा लक्ष्य- राजीव सिन्हा

कोलकाता निगम चुनाव

सनलाइट, कोलकाता। आगामी 19 दिसम्बर को होने वाले नगर निगम चुनाव में भाजपा प्रत्याशी राजीव सिन्हा ने अपना जनसम्पर्क अभियान तेज कर दिया है। अभियान को गति देने के सवाल पर राजीव सिन्हा ने कहा कि मैं अपनी सामाजिक संस्था मैं नही हम के माध्यम से कई वर्षों से यहाँ के निवासियों के साथ जुड़ा हुआ हूँ। यह जनसम्पर्क तो केवल ज्यादा से ज्यादा वार्ड वासियों तक अपनी बात रखने के लिए है।

 

छोटी उम्र से ही वार्ड निवासी के रूप में रह रहे भाजपा नेता ने बताया कि उनका लालन पालन इसी वार्ड में हुआ और बिना किसी पद के हर परिस्थितियों में यहाँ के लोगों के साथ वे कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे और उसका ही यह नतीजा है कि उनसे ज्यादा इस वार्ड की जनता उन्हें जिताने को उत्साहित हैं।

 

भाजपा नेता ने कहा कि समाजसेवा के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति के अलावा अन्य किसी चीज की आवश्यकता नहीं होती किन्तु लोगों की मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए तथा सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए यह जरूरी हो जाता है।

 

राजीव सिन्हा वार्ड में सफाई, जलनिकासी की बेहतर व्यवस्था के अलावा वार्ड के प्रत्येक वंचित नागरिक को उसका अधिकार दिलाना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि मैं यहाँ स्थानीय हूँ और जैसा कि हर आदमी अपने परिवार के प्रति जागरूक रहता है वैसे ही यह वार्ड मेरा परिवार है और इस परिवार की हर समस्या का मैं निवारण करना चाहता हूँ। आने वाले दिनों में हम अपने जनसम्पर्क को और गति देते हुए वार्ड के अंतिम नागरिक तक पहुंचने का प्रयास करेंगे।

Share from here