breaking news

न्यू दीघा – होटल के छत से गिरने से पर्यटक की हुई मौत, पुलिस कर रही जांच

बंगाल

न्यू दीघा में एक होटल की छत से गिरने से एक पर्यटक की मौत हो गई है। हालांकि यह रहस्य बना हुआ है कि व्यक्ति उपर से गिर कैसे। पुलिस सूत्रों के अनुसार 19 वर्षीय अली आरिफ कल उत्तर 24 परगना के न्यू बैरकपुर से 12 दोस्तों के साथ न्यू दीघा आया था। वह आज सुबह होटल की तीसरी मंजिल की छत से गिर गया। दीघा थाने की पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि युवक छत से कैसे गिरा।

Share from here