Nadia Accident – सड़क दुर्घटना में एक की मौत, दो की हालत गंभीर

बंगाल

Nadia Accident – नदिया के शांतिपुर थाना अंतर्गत गोविंदपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग 12 पर बुधवार सुबह भीषण सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।

Nadia Accident

घायलों को शांतिपुर स्टेट जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय लोगों के अनुसार दिगनगर निवासी मछली व्यापारी काशेम दफादार रोज की तरह गोविंदपुर मछली मंडी से मछली लेकर दिगनगर जा रहे थे।

उसी समय विपरीत दिशा से आ रहे बालू लदे डंपर ने टोटो को टक्कर मार दी, जिससे काशेम दफादार की मौके पर ही मौत हो गई और टोटो में सवार दो अन्य लोग घायल हो गए।

शांतिपुर पुलिस स्टेशन और रानाघाट पुलिस जिले के कई उच्च अधिकारी तुरंत वहां पहुंचे। दुर्घटना के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग 12 काफी देर तक अवरुद्ध रहा।

Share from here