Nadia – पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के शांतिपुर में बम बांधने के दौरान फटने से एक युवक की मौत हो गई है। घटना गएशपुर ग्राम पंचायत क्षेत्र के मेडियापारा टेंगरी डांगा गांव में घटी।
Nadia
मृत युवक का नाम समीरुल शेख है जिसकी उम्र 21 वर्ष थी। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार समीरुल आज सुबह करीब घर से निकला और कुछ देर बाद बम फटने की आवाज सुनाई दी।
कुछ देर बाद खबर आयी कि समीरुल बम विस्फोट में घायल हो गया है। परिवार के लोग उसे वहां से बचाकर शक्तिनगर जिला अस्पताल लाए जहां कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना शांतिपुर थाने को दी गई। घटना की सूचना पाकर शांतिपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।