breaking news

Nadia – सातवीं की छात्रा से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

बंगाल

Nadia – पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में एक विवाहित युवक पर नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। घटना शांतिपुर थाना क्षेत्र की है।

Nadia

जानकारी के अनुसार, गोस्वामी पाड़ा निवासी सुकांत विश्वास नामक युवक रामनगर मिस्त्रीपाड़ा निवासी सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली नाबालिग लड़की को उसके घर से बुलाकर लक्ष्मीतला मुचिपारा स्थित अपनी बहन के घर ले गया।

कई घंटे बाद भी जब नाबालिग लड़की घर नहीं लौटी, तो परिजनों ने उसकी तलाश की। आखिरकार, कई घंटे बाद जब नाबालिग लड़की वापस लौटी, तो परिजनों ने उससे पूछताछ की।

छात्रा ने बताया कि व्यक्ति ने उसे लेजाकर व्यक्ति ने दरवाजा बंद कर दिया और उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया।

पारिवारिक सूत्रों से पता चला है कि बड़ा गोसाई पाड़ा निवासी आरोपी सुकांता विश्वास शादीशुदा है और उसका एक बच्चा भी है।

इधर घटना की जानकारी होते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। नाबालिग लड़की के परिजनों ने शांतिपुर थाने में आरोपी युवक के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई।

शिकायत के आधार पर शांतिपुर थाने की पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस प्रशासन पूरी घटना की जांच में जुट गया है।

Share from here