breaking news

नारदा मामला – गिरफ्तार चार बड़े नेताओं को अंतरिम जमानत, क्या रहेंगे हाउस अरेस्ट में ?

बंगाल

कलकत्ता हाईकोर्ट में नारदा केस मे चार नेताओं की जमानत से जुड़े मामले में शुक्रवार को सुनवाई जारी है। कलकत्ता हाईकोर्ट की खंडपीठ ने सशर्त अंतरिम जमानत देने को लेकर चर्चा हुई, लेकिन खंडपीठ में मतभेद होने के कारण फिलहाल ये नेता हाउस अरेस्ट में रह सकते हैं। फिलहाल अदालत में सुनवाई चल रही है। शीघ्र ही इस बाबत फैसला सुनाया जाएगा।

 

कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल और न्यायमूर्ति अरिजीत बनर्जी की पीठ मामले की सुनवाई कर रही है। जिसमे अरिजीत बनर्जी ने अंतरिम जमानत के पक्ष में दिखे तो राजेश बिंदल हाउस अरेस्ट के पक्ष में रहे।

 

सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता (सीबीआई के लिए), सीनियर एडवोकेट अभिषेक मनु सिंघवी और सिद्धार्थ लूथरा (टीएमसी नेताओं के लिए), एडवोकेट जनरल किशोर दत्ता पेश हुए। फिलहाल सुनवाई चल रही है और अभी अंतिम निर्णय नहीं आया है।

Share from here