नरेंद्र सिंह गोरवा बने क्षत्रिय सभा के बंगाल इकाई के अध्यक्ष

सामाजिक

नरेंद्र सिंह गोरवा को क्षत्रिय सभा की पश्चिम बंगाल इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री आवगढ रियासत (डूंगर गढ़) के पूर्व महाराज राजा मानवेंद्र सिंह ने उन्हें नियुक्त किया। सुर्यवंशीय सिसोदिया राजपूत नरेंद्र सिंह गोरवा के समर्थकों ने इस नियुक्ति पर खुशी जाहिर की।

इस अवसर पर गोरवा ने कहा कि 1857 मे आवागढ के राजा बलवंत सिंह द्वारा स्थापित इस संगठन ने हमेशा क्षत्रिय समाज के हितों के लिए काम किया है। मुझे राजा मानवेंद्र सिंह ने पश्चिम बंगाल की जिम्मेदारी दी है, मैं यहाँ समाज को संगठित करने की कोशिश करते हुए समाज हित के कार्य करूँगा और मानवेंद्र सिंह की उम्मीदों पर खरा उतरुंगा। राजपुताना और मेवाड के इतिहास के जानकर श्री नाथद्वारा मूल निवासी कोलकाता प्रवासी नरेंद्र सिंह गोरवा पिछले 28 सालों से बंगाल समाज हित के लिए कार्य कर रहे है।

Share