Narendrapur में एक ही परिवार के 3 लोगों ने आत्महत्या की कोशिश की है। घटना में एक महिला की मौत हो गई है।
Narendrapur
तीन लोगों में 63 वर्षीय दीपक रॉय, उनकी पत्नी 55 वर्षीय जॉली रॉय और उनकी 23 वर्षीय बेटी दिशारी शामिल है।
नरेंद्रपुर इलाके के वार्ड नंबर 30 में घटी इस घटना में जॉली रॉय की मौत हो गई है। माना जा रहा है कि आत्महत्या का प्रयास आर्थिक तंगी के कारण किया गया था।
नरेंद्रपुर थाने की पुलिस का कहना है कि घर से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। पुलिस का कहना है कि वे घटना की जांच कर रहे हैं।
बताया गया कि दीपक कभी पेशे से मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव थे। कुछ महीने पहले उसकी नौकरी चली गयी। दीपक ने घर पर ही किराने की दुकान खोल ली।
दुकान अच्छी नहीं चल रही थी तो उसे भी बंद कर दिया गया। अंततः आर्थिक कठिनाई शुरू हो गयी। दिशारी ने भी कठिनाई के कारण अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी।