breaking news

Narendrapur – एग्जॉस्ट फैन काटकर दुकान में घुसे चोर, लाखों के…

कोलकाता

Narendrapur – गरिया में एक कपड़े की दुकान में चोरी की घटना सामने आई है। बदमाशों ने दुकान का एग्जॉस्ट फैन काट दुकान में प्रवेश किया और चोरी की।

Narendrapur

बदमाशों ने नकदी चुराने के लिए कैश बॉक्स तोड़ दिया। चोरी के बाद, दुकान में रखे विभिन्न स्कूलों और संगठनों के महंगे कपड़े लेकर भाग गए।

प्रारंभिक अनुमान है कि चोरी से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। नरेन्द्रपुर थाना पुलिस जांच कर रही है। घटना नरेंद्रपुर थाना क्षेत्र के गरिया जालपोल इलाके में घटी।

चोरी हुए कपड़े विभिन्न स्कूलों और संगठनों द्वारा मंगवाए गए थे, जो अब चोरी हो चुके हैं, जिससे दुकान मालिक के व्यवसाय को गंभीर नुकसान पहुंचा है।

दुकान मालिक निमाई मैती ने चोरी के संबंध में नरेंद्रपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

Share from here